दिवाली के बाद आने वाला बड़ा पर्व है देव प्रबोधिनी एकादशी है। देव उठनी एकादशी की दो बहुत बड़ी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीनों के शयन के पश्चात जागकर शुभ कार्यों के पुनः आरंभ की आज्ञा देते है। एवं दूसरी यह कि तुलसी विवाह संपन्न किया जाता है। मनचाहे प्यार को पाने ले लिए तुलसी विवाह के दिन यह 5 उपाय करे
जाने कौन से 5 उपाय है:
तुलसी विवाह के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी या फिर सरसो के तेल का दीपक जलाए।
जब तुलसी विवाह हो तो उस दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करे।
जिस दिन तुलसी विवाह है यानी कि देव उठनी एकादशी वाले दिन राधाकृष्ण की तस्वीर अपने शयन कक्ष में लगाए।
तुलसी विवाह वाले दिन अविवाहित कन्याओं को चमेली का दीपक जलना चाहिए। ऐसा करने से शीघ्र विवाह होता है।
जिन लोगो का विवाह नहीं हुआ है उन्हें सात साबुत हल्दी की गांठ, उसमे थोड़ा सा केसर, थोड़ा सा गुड़एवं चने की दाल किसी भी पीले कपडे में बांधकर विष्णु मंदिर में ले जाकर भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए। एवं उस समय भगवान से अपने विवाह के लिए कामना करनी चाहिए।
Like & Share our Facebook Page